रवि किशन के संग मजाकिया अंदाज में दिखे CM योगी, बोले- कभी अच्छा और पुण्य का काम किया करो

यूपी के सीएम योगी और गोरखपुर से सांसद रवि किशन के बीच मजाकिया अंदाज का एक वीडियो सामने आया है। सीएम योगी कंबल बांट रहे थे, तभी वह रवि किशन को बुलाते हैं और कहते हैं कि कभी अच्छा और पुण्य का काम किया करो। इस पर सभी लोग ठहाके मारने लगते हैं।

सीएम योगी और रवि किशन।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर शहर के विभिन्न रैन बसेरा का निरीक्षण किया। रेन बसेरा पर मौजूद जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंबल और खाने का पैकेट वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला मौजूद रहे। कंबल वितरण के दौरान मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में सदर सांसद रवि किशन से कहा कि कभी अच्छा और पुण्य का काम किया करो और इशारा किया कि अपने हाथ से जरूरतमंदों को कंबल बांटो।

सीएम की बात सुनकर लगे ठहाके

मुख्यमंत्री की इतनी बात सुनते ही सांसद एक्टिव हो गए और तुरंत अपने हाथों से कंबल बांटना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में यह बात कह कर मुस्कुरा दिया। बता दें कि अधिकतर समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गंभीर मुद्रा में देखा जाता है। सार्वजनिक स्थल पर बहुत कम मुख्यमंत्री इस तरीके से हंसते और मुस्कुराते नजर आते हैं। इसलिए, इस पल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग मजाकिया अंदाज देखकर खुद भी हंस रहे हैं।

कालचक्र किसी की परवाह नहीं करताः सीएम योगी

इधर एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कालचक्र किसी की परवाह नहीं करता है, उसका प्रवाह निरंतर चलता रहता है, इसलिए हमें खुद को समय की धारा के अनुरूप तैयार करना होगा। समय के अनुरूप सोचने और चलने की आदत डालनी होगी। समय के अनुरूप खुद को तैयार नहीं कर पाने वाले पिछड़कर पिछलग्गू हो जाते हैं।

End Of Feed