शिक्षक दिवस पर 94 शिक्षकों को सम्मानित करते समय सीएम योगी ने किया दो साल पहले की घटना का जिक्र

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले 94 शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने 2 साल पहले की घटना को भी याद किया।

CM Yogi (File Photo)

Teachers day 2023: भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों और कॉलेजों में खास कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। आपको बता दें शिक्षक दिवस के इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले 94 शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने 200 शिक्षकों को टैबलेट वितरण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। इसी बीच उन्होंने 2 साल पहले की भी घटना को याद किया।

क्या थी दो साल पहले की घटना?

आपको बता दे दो साल पहले सीएम योगी ने शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित कर दिया था। उनका कहना था उस समय जिस शिक्षक के नाम उनके पास आए थे उनमें ऐसे शिक्षक के नामों की सूची थी जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान नहीं दिए। उन्होंने शिक्षको दो पक्षों में रखते हुए कहा कि एक पक्ष ऐसे है जो हर क्षेत्र में वर्तमान पीढ़ी के निर्माण और विद्यार्थियों के मार्ग दर्शन कर राष्ट्र निर्माता बनाने का काम कर रहे है। वहीं, दूसरा पक्ष ट्रेड यूनियन की तरह है। उससे भावी पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होता है।

End Of Feed