'मैं यहां नौकरी करने नहीं आया... ', अपराधियों को लेकर विधानसभा में गरजे CM योगी

यूपी विधानसभा में सीएम योगी के तीखे तेवर दिखे हैं। सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं और न ही मुझे प्रतिष्ठा चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मुझे प्रतिष्ठा चाहिए होती तो मठ में मिल जाती। इसके बाद उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर तंज भी कसे।

सीएम योगी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कड़ा रुख दिखा। अयोध्या में एक बच्ची के साथ रेप की घटना में सपा नेता का नाम सामने आने पर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। अगर मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती, तो मुझे अपने मठ में मिल जाती है।

क्यों आग बबूला हुए सीएम योगी?

दरअसल, सीएम योगी ने इस घटना पर कहा कि इसे हल्के में नहीं छोड़ा जा सकता है। इस रेप कांड में शामिल आरोपी फैजाबाद के सांसद के साथ रहता है और सपा ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा कि आखिर इसके पीछे क्या मजबूरी थी। इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर अपराधियों के लिए है, जो प्रदेश के नौजवानों के साथ गलत काम करते हैं। जो अपराधी व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाता है। जो राज्य में अराजकता पैदा करता है। उनके लिए बुलडोजर है।

सदन में गरजे योगी

इसके बाद सीएम योगी ने कहा, ''इसलिए, मेरा दायित्व बनता है। मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, मैं यहां इसलिए आया हूं कि अगर वो (गलत काम) करेंगे तो भुगतेंगे। ये लड़ाई सामान्य नहीं है और न ही प्रतिष्ठा की लड़ाई है। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मठ में मिल जाती, यहां आने की आवश्यकता नहीं थी।

End Of Feed