UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में CM योगी ही बने खेवनहार, कई मंत्रियों के इलाके में हारी BJP

UP Nikay Chunav Result 2023: भाजपा की इस जीत में पार्टी की हार भी निहित है। चुनाव रिजल्ट इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यूपी के जिन इलाकों में केंद्रीय मंत्रियों, योगी सरकार के मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों को पार्टी उम्मीदवारों को जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी, वहां पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। ये माननीय अपने इलाकों में पार्षदों को भी नहीं जिता पाए। चुनाव हारने वाले प्रत्याशी अपनी हार का ठीकरा इन नेताओं पर फोड़ रहे हैं।

निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत हुई है।

UP Nikay Chunav Result 2023: इसमें कोई दो राय नहीं है कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार एवं ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। नगर निगम की सभी 17 सीटों पर उसने परचम लहराते हुए विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी भगवा पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। नगर निगम, परिषद एवं नगर पंचायत के वार्डों में भी भाजपा के उम्मीदवार बड़ी संख्या में जीते हैं लेकिन पार्टी को उन इलाकों में हार का सामना करना पड़ा है जहां से राज्य के कई मंत्री आते हैं। भाजपा के ये दिग्गज नेता अपने गढ़ में पार्षद भी नहीं जिता पाए हैं। भाजपा ने इसे गंभीरता से लिया और जिलाध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी है।

सीएम योगी ने एक दिन में कीं 3-4 रैलियां

निकाय चुनाव में भाजपा की इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक परिश्रम को दिया जा रहा है। करीब 15 दिनों के अपने चुनाव प्रचार में सीएम योगी यूपी के हर कोने में गए। पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। एक दिन में उन्होंने तीन से चार रैलियां कीं। सीएम रहते हुए उन्होंने सूबे में जिस तरह से प्रचार किया, वह काबिलेगौर है। सीएम ने अकेले अपने दम पर लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा को बहुत बड़ी जीत दिलाई।

End of Article
संजीव कुमार दुबे author

फिलहाल मैं www.timesnowhindi.com में बतौर एडिटर कार्यरत हूं। पत्रकारिता में मेरे सफर की शुरुआत 22 सा...और देखें

Follow Us:
End Of Feed