Ayodhya Flight: रामलला के दर्शन हुए आसान, इन आठ शहरों से अयोध्या के लिए मिलेंगी डायरेक्ट फ्लाइट
Ayodhya Flight: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए सीएम योगी ने 8 नई फ्लाइट्स का शुभारंभ किया है। दिल्ली-मुंबई समेत देश के आठ शहरों से अयोध्या के लिए डायरेक्ट उड़ानें मिलेंगी।
अयोध्या के लिए हवाई जहाज
Ayodhya Flights: अयोध्या स्थित राम मंदिर के उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसलिए अयोध्या पहुंचने के लिए एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रयास से अयोध्या से अन्य शहरों के लिए नई फ्लाइट्स के संचालन को लेकर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। यही कारण है कि गुरुवार को सीएम योगी ने अयोध्या से आठ शहरों के लिए नई फ्लाइट्स का शुभारंभ किया है। आइये जानते हैं वो कौन से आठ शहर हैं, जहां से लोग हवाई यात्रा के जरिए डायरेक्ट अयोध्या दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
इन शहरों के लिए नई फ्लाइट्स का शुभारंभ
जिन आठ शहरों के लिए ये सेवा शुरू की गई है, उसमें दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद से अयोध्या के लिए उड़ान रहेगी। वहीं, जयपुर, पटना, दरभंगा से भी अयोध्या के लिए नई उड़ान शुरू की गई है। इसके अलावा मुंबई और बेंगलुरू से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू की गई है। सीएम योगी ने जिन 8 नई सेवाओं का शुभारंभ किया है, उनमें स्पाइसजेट की फ्लाइट्स शामिल हैं। सीएम योगी ने कहा कि इससे दूर अन्य शहरों में बैठे रामभक्तों को दर्शन में सहूलियत मिलेगी।
अयोध्या सभी सुविधाओं की हकदार-सीएम
सीएम योगी ने कहा कि इन सेवाओं के शुरू होने से अयोध्या की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। हमारी को कोशिश है कि पूरे देश को अयोध्या से जोड़ा जाए। रामनगरी देश की आस्था का प्रतीक है और रामलला से जनभावना जुड़ी हुई है, लेकिन पिछली सरकारों में इस पौराणिक नगरी की उपेक्षा की गई। 2017 के पहले हम अयोध्या में एयरपोर्ट की कल्पना नहीं कर सकते थे, लेकिन आज यहां हवाई यात्रा का सपना साकार हुआ है। अयोध्या हमेशा सभी सुविधाओं की हकदार रही है। लिहाजा, हम सभी सुविधाएं देकर विश्व पटल पर रामनगरी का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम मात्र नहीं है। प्रभु तो सर्वव्यापी हैं। लेकिन, यह वास्तव में भारत के गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा हुई है। जबसे श्रीरामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है, भारत के हर नागरिक के चेहरे पर जो तेज है, जो उत्साह है, जो उमंग है, वह एक नए भारत की तस्वीर को प्रस्तुत करती है। यही ऊर्जा 2047 तक भारत को दुनिया के एक विकसित देश के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस दिनों के अंदर अयोध्या में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला के दर्शन किए हैं। उन्होंने अयोध्या के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए स्पाइस जेट के सीएमडी अजय सिंह को भी धन्यवाद दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कल का मौसम 18 January 2025: छाएंगे बादल झमाझम होगी बारिश, शीतलहर कोहरा बर्फबारी ओलावृष्टि बढ़ाएगी गलन, वीकेंड पर ऑरेंज अलर्ट
Delhi Assembly Election: चुनाव कोई भी जीते, दिल्ली की महिलाओं को कम से कम 2100 रुपये हर महीने मिलेंगे!
Delhi Assembly Election 2025: BJP का संकल्प पत्र जारी, दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
आज का मौसम, 17 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट, राजस्थान में कोल्ड वेव ने बढ़ाई मुसीबत
साइबर अपराधियों ने डॉक्टर बनकर मरीज से ठगे लाखों रुपये, आपत्तिजनक वीडियो बनकर किया ब्लैकमेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited