Ayodhya Flight: रामलला के दर्शन हुए आसान, इन आठ शहरों से अयोध्या के लिए मिलेंगी डायरेक्ट फ्लाइट

Ayodhya Flight: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए सीएम योगी ने 8 नई फ्लाइट्स का शुभारंभ किया है। दिल्ली-मुंबई समेत देश के आठ शहरों से अयोध्या के लिए डायरेक्ट उड़ानें मिलेंगी।

अयोध्या के लिए हवाई जहाज

Ayodhya Flights: अयोध्या स्थित राम मंदिर के उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसलिए अयोध्या पहुंचने के लिए एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रयास से अयोध्या से अन्य शहरों के लिए नई फ्लाइट्स के संचालन को लेकर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। यही कारण है कि गुरुवार को सीएम योगी ने अयोध्या से आठ शहरों के लिए नई फ्लाइट्स का शुभारंभ किया है। आइये जानते हैं वो कौन से आठ शहर हैं, जहां से लोग हवाई यात्रा के जरिए डायरेक्ट अयोध्या दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।

इन शहरों के लिए नई फ्लाइट्स का शुभारंभ

जिन आठ शहरों के लिए ये सेवा शुरू की गई है, उसमें दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद से अयोध्या के लिए उड़ान रहेगी। वहीं, जयपुर, पटना, दरभंगा से भी अयोध्या के लिए नई उड़ान शुरू की गई है। इसके अलावा मुंबई और बेंगलुरू से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू की गई है। सीएम योगी ने जिन 8 नई सेवाओं का शुभारंभ किया है, उनमें स्पाइसजेट की फ्लाइट्स शामिल हैं। सीएम योगी ने कहा कि इससे दूर अन्य शहरों में बैठे रामभक्तों को दर्शन में सहूलियत मिलेगी।

End Of Feed