Lucknow में अपने घर का सपना होगा पूरा! CM ने किया अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ

राजधानी में अपना घर बनाने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। आज यानी शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनंत नगर आवासीय योजना को लॉन्च कर दिया है। इस हाई टेक सिटी की योजना 13 साल पहले बनाई गई थी। 785 एकड़ में 10 हजार करोड़ की लागत से विकसित की जा रही इस योजना में कई आय वर्गों के लोगों को प्लॉट पाने का मौका मिलेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की वेबसाइट और जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके योजना के बारे में अधिक जानकारी ली जा सकती है।

yogi launched anant nagar awasiya yojna

योगी ने किया आवासीय योजना का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा अनंत नगर आवासीय योजना के अंतर्गत शुक्रवार, 4 अप्रैल को पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हो गया है। 785 एकड़ में हाईटेक टाउनशिप विकसित की जाएगी, जिसमें 18237 फ्लैट और 2485 खाली प्लाट होंगे। प्लॉट की कीमत 4100 रुपए प्रति वर्ग फीट रहेगी।

उल्लेखनीय है कि मोहान रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना को कुल 785 एकड़ में 10 हजार करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है।

कमजोर आय वर्गों को दी जाएगी तरजीह

इस योजना के जरिए विभिन्न आय वर्गों के लोगों को भूखंड प्राप्त करने का अवसर मिलेगा जिसमें मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्गों को तरजीह दी जाएगी। अनंत नगर योजना के अंतर्गत प्लॉट पाने के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए LDA की वेबसाइट तथा टोल फ्री नंबर 180018005000 पर कॉल किया जा सकता है।

इसी के साथ ही, LDA के विभिन्न आवासीय परियोजनाओं से निर्माण और विकास से संबंधित कार्यों को गति देने और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 147.85 करोड़ से अधिक कीमत के खाली फ्लैट्स की बिक्री का मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई स्ट्रैटेजी अपनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। प्रक्रिया के अंतर्गत श्रवण, आद्रा, अनुभूति, सोपान एन्क्लेव फेज-2, रश्मि लोक तथा मृगशिरा अपार्टमेंट में रिक्त फ्लैट्स को बेचने का रास्ता साफ होगा।

कई मायनों में खास है अनंत नगर आवासीय योजना

CM योगी के विजन को मिशन मानकर LDA द्वारा मोहान रोड पर विकसित की जा रही अनंत नगर आवासीय योजना कई मायनों में खास होगी। यहां सभी आर्थिक वर्गों के लोगों के लिए भूखंड पाने का अवसर होगा मगर विशेष रूप से कम आय वर्ग के लोगों को यहां तरजीह दी जाएगी। यह योजना उत्तर प्रदेश की पहली एडु-टेक सिटी के नजदीक स्थित होगी इसलिए भविष्य में यह आर्थिक, व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। इस योजना के जरिए करीब एक लाख तक की जनसंख्या को सुरक्षित व व्यवस्थित आवासीय क्षेत्र उपलब्ध कराने की योगी सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा किया जाएगा।

अनंत नगर योजना के हर खंड में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, शॉपिंग सेंटर, बारात घर और वेंडिंग जोन होंगे। योजना को कुल 8 खंड में विकसित किया जाएगा। LDA द्वारा मोहनलालगंज में 1197.98 एकड़ में प्रस्तावित वेलनेस सिटी तथा मोहनलालगंज में ही 1696.77 एकड़ में प्रस्तावित आईटी सिटी के अंतर्गत चिह्नित ग्रामों में भूमि अधिग्रहण के लिए आकलन की प्रक्रिया भी जारी है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

खाली फ्लैट्स की मार्केटिंग को लेकर नए सिरे से होगा काम

LDA के विभिन्न आवासीय अपार्टमेंट योजनाओं के अंतर्गत कुल 147.85 करोड़ से अधिक कीमत के खाली फ्लैट्स की बिक्री का मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई स्ट्रैटेजी अपनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए एक विशिष्ट टीम का गठन की प्रक्रिया जारी है जो कि खाली पड़े फ्लैट्स की मार्केटिंग, मेंटिनेंस व मेकओवर को लेकर नए सिरे से एक्शन प्लान तैयार करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited