Police Commemoration Day: CM Yogi ने 'पुलिस स्मृति दिवस' पर शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि, Law and Order पर कही ये बात

Police Memorial Day: सीएम योगी ने 'पुलिस स्मृति दिवस' पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कानून राज स्थापित करने में पुलिस की भूमिका का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून राज स्थापित करने में पुलिसकर्मियों का बड़ा योगदान हैं।

Police Commemoration Day: CM Yogi ने 'पुलिस स्मृति दिवस' पर शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि, Law and Order पर कही ये बात (Photo: Twitter)

CM Yogi On Police Memorial Day: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को 'पुलिस स्मृति दिवस' (Police Memorial Day) के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज जो कानून का राज स्थापित हुआ है, उसमें पुलिसकर्मियों का बड़ा योगदान हैं। हालांकि, उन्होंने प्रदेश में पुलिसकर्मियों के पदोन्नति को लेकर भी बात की।

पुलिसकर्मियों का बड़ा योगदान-सीएम योगी

सीएम योगी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित करने में पुलिसकर्मियों का बड़ा योगदान हैं। आज अपराधी या तो जेल में हैं या मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कड़ी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई गई हैं। नारकोटिक्स थाने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के छह जिलों में नारकोटिक्स के थाने बनाए गए हैं। प्रदेश में कानून राज स्थापित करने के लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों का बड़ा योगदान बताया।

1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को दी गई पदोन्नति-सीएम योगी

हालांकि, उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से पुलिस विभाग के लिए की गई घोषणाओं का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों के मेधावी बच्चों को छात्रवृति दी गई। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर उनके बहादूरी के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिसकर्मियों के पदोन्नति को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई है। पुलिस के बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

End Of Feed