UP विधानसभा में बोले सीएम योगी- हमने वचन निभाया, मंदिर वहीं बनाया, मंदिर को लेकर अखिलेश पर जमकर किए प्रहार

UP News: अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय क्षण बताया वो राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे।

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को योगी ने अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय क्षण बताया

मुख्य बातें
  1. वोट बैंक के लिए हमारी संस्कृति और आस्था को रौंदने वाले आक्रांताओं का किया गया महिमामंडनः सीएम योगी
  2. विवाद एक स्थल विशेष का था, मगर अयोध्या आने वालों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्यों किया गयाः सीएम
  3. सीएम योगी ने कहा- यह दुनिया में पहली घटना थी जहां प्रभु को स्वयं के अस्तित्व के लिए स्वयं प्रमाण जुटाने पड़े

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय क्षण बताया तो राम मंदिर के विरोध के लिए विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरी दुनिया के लिए अद्भुत क्षण था। भारत के गौरव की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ। प्रसन्नता है कि हमने वचन निभाया और मंदिर वहीं बनाया। जो कहा सो किया, जो संकल्प लिया उसकी सिद्धि भी हुई।
संबंधित खबरें
सीएम योगी ने अयोध्या के साथ-साथ काशी और मथुरा विवाद को लेकर भी महत्वपूर्ण टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने दुर्योधन से पांच गांव मांगे थे, उसी तरह यहां सिर्फ तीन स्थलों की बात की गई थी। ये तीनों ईश्वर के अवतरण की धरती हैं। लेकिन एक जिद थी और उसमें राजनीतिक तड़के और वोट बैंक की प्रवृत्ति ने विवाद खड़ा कर दिया। सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि तब भी दुर्योधन ने कहा था कि सुई की नोक के बराबर जगह नहीं दूंगा तो महाभारत युद्ध तो होना ही होना था। यहां भी वोट बैंक के लिए हमारी संस्कृति और आस्था को रौंदने वाले आक्रांताओं का महिमामंडन किया गया, जिसे अब देश स्वीकार नहीं करेगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed