यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर आंदोलन पर बैठेंगे अभ्यर्थी, एक दिन में परीक्षा की मांग और नॉर्मलाइजेशन का विरोध
UP: यूपी के लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस, आरओ, एआरओ प्री परिक्षाओं की अलग-अलग तिथियों से नाराज छात्रों ने 11 नवंबर के आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। छात्र एक ही दिन में परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।
यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर
UP: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोविजनल सिविल सर्विस (PCS) प्री और रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO and ARO) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने का निर्णय लिया गया था। इसके विरोध में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने 11 नवंबर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। छात्रों की मांग है कि PCS, RO और ARO की परीक्षा पहले की तरह ही आयोजित की जाए।
दो दिन में परीक्षा नियमों के विरुद्ध
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र रमाकांत यादव ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी। उनकी मांग है कि पूर्व की तरह एक ही दिन में परीक्षा आयोजित कराई जाए। एक अन्य छात्र ने कहा कि यदि आयोग दो दिन परीक्षा कराने का अपना निर्णय नहीं बदलता है तो प्रतियोगी छात्र 11 नवंबर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बता दें कि आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की थी। जिसके अनुसार, पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO and ARO) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद से परीक्षार्थियों ने परीक्षा दो दिन में कराने का विरोध शुरू कर दिया और पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना भी दिया।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
दिल्ली बनता जा रहा कचरे का डिब्बा! NGT ने MCD को नोटिस जारी किया
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited