कांस्टेबल पिता ने नहीं दी कार की चाबी, गुस्से में नाबालिग बेटे ने उतारा मौत के घाट

Bulandshhar News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 15 साल के नाबालिग बेटे ने कांस्टेबल पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता ने जब कार की चाबी देने से मना कियो तो गुस्से में बेटे ने चाकू से वार कर दिया। जिससे पिता की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है-

नाबालिग बेटे ने कांस्टेबल पिता के मारा चाकू

Bulandshhar News: यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 15 साल के नाबालिग बेटे ने अपने हेड कांस्टेबल पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। बेटे द्वारा पिता की हत्या खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार मामला बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी का है। जहां 10वीं कक्षा के नाबालिग छात्र ने अपने पिता की कार की चाबी ना देने पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आनंद फानन में घायल प्रवीण कुमार को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही प्रवीण कुमार की मौत हो गई।

कांस्टेबल पिता नहीं दी कार की चाबी

जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय मृतक की पत्नी और ससुर घर पर मौजूद थे। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के ससुर विशंभर दयाल ने बताया कि घटना के समय वो घर पर ही मौजूद थे। प्रवीन का बेटा प्रवीन से घूमकर आने के लिए कार की चाबी मांग रहा था। प्रवीन मना कर रहे थे ये दो तीन दिन पहले कार लेकर के कही चला गया था और पूरी रात नहीं लौटा। इसीलिए प्रवीण अपने बेटे को कर देने से मना कर रहा था। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में जाकर प्रवीन का बेटा सब्जी काटने वाला चाकू ले आया और प्रवीन के सीने में चाकू मार दिया।

End Of Feed