यूपी नगर निगम के संविदाकर्मियों को दिवाली गिफ्ट, सभी कर्मचारी होंगे परमानेंट

उत्तर प्रदेश के नगर निगम में संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को दिवाली गिफ्ट मिला है। नगर निगम में काम कर रहे सभी संविदा कर्मियों को अब परमानेंट किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं।

फाइल फोटो।

यूपी के नगर निगम में संविदा पर काम करने वाले सभी कर्मियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने संविदाकर्मयों को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। सभी संविदाकर्मियों को अब स्थायी किया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशालय ने राज्य के सभी नगर निगमों में संविदा पर काम कर रहे कर्मियों का डिटेल्स मांगा है। स्थानीय निकाय निदेशक ने इस संबंध में सभी नगर आयुक्तों को पत्र भेजा है, ताकि संविदाकर्मियों को नियमित किया जा सके।

किसे मिलेगा फायदा?

स्थानीय निकाय निदेशालय ने सभी नगर निगमों को निर्देश दिए हैं कि वे 31 दिसंबर 2001 या उससे पहले से निरंतर सेवा दे रहे संविदा कर्मचारियों का विस्तृत ब्योरा एक निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें। इसके साथ ही, निदेशालय ने 12 सितंबर 2016 को कार्मिक अनुभाग-2 द्वारा जारी दैनिक कार्मिकों के विनियमितीकरण नियमावली-2016 का भी उल्लेख किया है। हालांकि, इस नियमावली पर वित्त विभाग द्वारा कुछ आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं।

स्थायी होंगे संविदाकर्मी

नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार, संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की प्रक्रिया में आ रही बाधाएं अब दूर हो गई हैं। प्रयागराज नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से वार्ता के दौरान संविदा कर्मियों को स्थायी करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज नगर निगम में करीब 300 लोग संविदा पर काम करते हैं।

End Of Feed