Covid-19 JN.1 Variant: कोविड ने फिर डराया, खांसी-जुकाम पर डॉक्टर के ये टिप्‍स जरूर करें फॉलो, दूर भागेगा कोरोना

Covid-19 New Variant JN.1: केजीएमयू के सीनियर डॉ. सूर्यकांत ने बताया है कि, जब आवश्‍यक गाइडलाइन को फॉलो करेंगे उतना कोविड से बचे रहेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना के JN.1 वैरिएंट को लेकर ज्‍यादा पैनिक न होने की सलाह दी है।

कोरोना का अटैक। (सांकेतिक फोटो)

Covid-19 New Variant JN.1: कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक देते ही लोगों में एक बार फिर डर बढ़ने लगा है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों से पहले ही यूपी सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर द‍ियार है। नए साल के आगाज से पहले आए कोविड के नए वैरिएंट ने सभी को चौंका दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि, ये वैरिएंट आने वाले दिनों में और भी ज्‍यादा खतरनाक हो सकता है। हालांकि लोगों ने प्रदेश में घर से बाहर निकलना कम कर दिया है, साथ-साथ ही एक बार फिर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि, अगर कोरोना के नए वैरिएंट के प्रति जरा भी लापरवाही हुई तो कोरोना के मामलों में इजाफा हो सकता है। तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सरकार और डॉक्‍टरों ने कहा है कि, कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से ज्‍यादा डरने की आवश्‍यकता नहीं है। लोगों को केवल आवश्‍यक एहतियात करतने की जरूयरत है। गौरतलब है इसी खतरे को देखते हुए राजधानी लखनऊ में 24 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक धारा 144 भी प्रभावी करने के आदेश दिए गए थे।
संबंधित खबरें

डॉक्‍टरों ने बताए पांच टिप्स

  • आपस में हाथ मिलाने से बचें
  • थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को धुलते रहें
  • सार्वजन‍िक स्‍थानों पर मास्‍क जरूर पहनें
  • बाहर से घर आने के बाद भाप लें
  • श्‍वसन प्रक्रिया दुरुस्‍त रखने के लिए नियमित योग-प्राणायम करें
  • इम्‍युनिटी मजबूत रखने के लिए फास्ड फूड से बचें और पौष्टिक खाना खाएं

'नए वैरिएंट से मौत का खतरा कम'

संबंधित खबरें
हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्‍स को केजीएमयू के सीनियर डॉ. सूर्यकांत ने बताया है कि, जब आवश्‍यक गाइडलाइन को फॉलो करेंगे उतना कोविड से बचे रहेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना के JN.1 वैरिएंट को लेकर ज्‍यादा पैनिक न होने की सलाह दी है। डॉ. सूर्यकांत ने बताया है कि, इस वैरिएंट से मौत का खतरा उतना नहीं है। इस वायरल की संक्रमण क्षमता अधिक है, जिससे सभी को अलर्ट रहना है।
संबंधित खबरें
End Of Feed