Cow Smugglers Encounter: एटा में गौकशी करने वाले गौ तस्करों का एनकाउंटर, आए थे रैकी करने, पुलिस पर की फायरिंग
Cow Smugglers Encounter: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में मलावन एवं सकीट थाना पुलिस ने गौ तस्करों का एनकाउंटर किया। गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए दो गौ तस्कर थाना सकीट इलाके में रैकी करने आए थे। उसी दौरान एनकाउंटर हुआ।
गौ तस्करों का एनकाउंटर
पुलिस ने बताया कि आज गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपी थाना सकीट इलाके में रैकी करने आए थे। इसी बीच रास्ते में पुलिस द्वारा घेराबंदी करके चेकिंग के दौरान इन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। बचाव में पुलिस की फायरिंग से एक गौ तस्कर को गोली लगी, एक पुलिस कर्मी राहुल कुंतल के भी पैर में गोली लोगी।
पुलिस ने बताया कि दोनों गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों गौ तस्करों ने पूर्व में एटा में की गई गौ तस्करी को स्वीकार किया। दोनों के पास से दो तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।
एक और 2 मई की रात को एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात में गौ तस्करों ने 20 गौवंशो की गौकशी की। लखमीपुर गौशाला का ताला तोड़कर गायों को निकाल कर गौकशी की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited