होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Cow Smugglers Encounter: एटा में गौकशी करने वाले गौ तस्करों का एनकाउंटर, आए थे रैकी करने, पुलिस पर की फायरिंग

Cow Smugglers Encounter: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में मलावन एवं सकीट थाना पुलिस ने गौ तस्करों का एनकाउंटर किया। गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए दो गौ तस्कर थाना सकीट इलाके में रैकी करने आए थे। उसी दौरान एनकाउंटर हुआ।

Cow smugglers EncounterCow smugglers EncounterCow smugglers Encounter

गौ तस्करों का एनकाउंटर

Cow Smugglers Encounter: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में मलावन एवं सकीट थाना पुलिस ने गौकशी करने वाले गौ तस्करों का एनकाउंटर किया। पुलिस मुठभेड़ में सलमान नाम के गौ तस्कर के बाए पैर में लगी गोली। दूसरे गौ तस्कर नजीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह एनकाउंटर मलावन थाना क्षेत्र के बाबली नहर के पास हुआ। इससे पहले भी दो बार एटा पुलिस गौ तस्करों का एनकाउंटर कर चुकी है।

पुलिस ने बताया कि आज गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपी थाना सकीट इलाके में रैकी करने आए थे। इसी बीच रास्ते में पुलिस द्वारा घेराबंदी करके चेकिंग के दौरान इन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। बचाव में पुलिस की फायरिंग से एक गौ तस्कर को गोली लगी, एक पुलिस कर्मी राहुल कुंतल के भी पैर में गोली लोगी।

पुलिस ने बताया कि दोनों गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों गौ तस्करों ने पूर्व में एटा में की गई गौ तस्करी को स्वीकार किया। दोनों के पास से दो तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज