DA Hike: यूपी में छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, अब 221% मिलेगा डीए

DA Hike News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 9% की बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। अब मूल वेतन के 221% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।

UP employees DA, Dearness Allowance, Sixth Pay Commission

यूपी के कर्मचारियों का बढ़ा डीए

DA Hike News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी सरकार ने कर्मचारियों को मूल वेतन के 221% की दर से महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। कर्मचारियों को अब तक 212% की दर से महंगाई भत्ता मिलता रहा है। इस तरह डीए 9% की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने बुधवार को सरकार का आदेश जारी कर दिया। सरकार के आदेश के मुताबिक छठे वेतन आयोग के तहत योगी सरकार की ओर से जारी सैलरी स्ट्रक्चर में कार्यरत राज्य कर्मियों को इस वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।

इन्हें मिलेगा यूपी डीए बढ़ोतरी का फायदा

महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का फायदा पूर्णकालिक कर्मचारी, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, कार्यभारित कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। जो 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ नहीं ले रहे हैं।

इन्हें मिलेगा यूपी डीए बढ़ोतरी का फायदा

इस बढ़ोतरी का लाभ उन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा जिन्हें 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ मिल रहा है। यह लाभ सिर्फ उन्हें मिलेगा जिनका वेतनमान 1 जनवरी 2016 से रिवाइज्ड नहीं हुए हैं। वे कर्मचारी छठे वेतनमान में अब भी काम कर रहे।

पीएफ अकाउंट अकाउंट में जमा होगा एरियर

यूपी के छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी का लाभ 1 जनवरी से मिलेगा। एक जनवरी से 30 अप्रैल तक का एरियर भविष्य निधि खाते (पीएफ अकाउंट) में जमा होगा। जो कर्मचारी कार्मिक न्यू पेंशन स्कीम के तहत आते हैं। उनका एरियर एनएससी के तौर पर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited