दिल्ली से आजमगढ़ जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगी भीषण आग, जलकर राख; देखें Video

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस का टायर फटने के बाद उसमें आग लग गई। बस में कुल 42 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस में आग लगने की जानकारी लगते ही सभी यात्रियों के साथ बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हासदा हो गया है। दिल्ली से आजमगढ़ की ओर जा रही एक डबल-डेकर बस का टायर अचानक भट गया और इसके बाद बस में आग लग गई। जिस समय यह घटना घटी, उस समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस को आग लगता देख ड्राइवर, कंडक्टर और सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

पूंर्वांचल एक्सप्रेसवे पर धूं-धूंकर जलती बस को दूर से ही देख जा सकता था। बस में कुल 42 यात्री सवारी कर रहे थे और गनीमत रही कि सभी यात्री समय रहते बस से बाहर निकल आए। बस में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह दुर्घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 450 किमी के मार्क के पास हुई। यह ब्रेकिंग न्यूज है। अधिक जानकारी का इंतजार है।

End Of Feed