लखनऊ में फैला डेंगू का प्रकोप, तेजी से बढ़ रहे मरीज, 10 दिन में 500 नए केस आए सामने
लखनऊ में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में अलग-अलग इलाकों में 64 नए डेंगू के केस पाए गए हैं। वहीं पिछले 10 दिनों में 522 लोग पॉजिटिव आए हैं। साथ ही लखनऊ में मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी बढ़े हैं।
डेंगू मच्छर (सांकेतिक फोटो)
Dengue in Lucknow: लखनऊ में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 10 दिनों में यहां 500 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 64 नए केस पाए गए हैं। इस तरह अब तक 1492 डेंगू के मरीज लखनऊ में मिल चुके हैं। डेंगू के साथ ही यहां चिकनगुनिया और मलेरिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं। डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन भी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बुखार आने पर खुद से दवाई ना लें, बल्की डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें। साथ ही फुल आस्तीन वाले कपड़े पहनें।
पिछले 24 घंटे में 64 लोग आए पॉजिटिव
यूपी की राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में रविवार को 64 नए डेंगू के केस पाए गए हैं। सबसे ज्यादा मरीज सिल्वर जुबली इलाके में मिले हैं। यहां 9 नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इंदिरानगर और चंदर नगर में 8-8 मरीज मिले हैं। इसके अलावा अलीगंज में 7, एनके रोड में 7, रेडक्रास में 5, सरोजनीनगर में 5, ऐशबाग में 4, टुडियागंज में 4, गोसाईगंज में 3, मोहनलालगंज में 2, मलिहाबाद में 1 और काकोरी में 1 डेंगू के पीड़ित मिले हैं।
बीते 10 दिन में डेंगू के नए केस
लखनऊ में पिछले 10 दिनों में 522 नए डेंगू के पाए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा केस 11 अक्टूबर को पाए गए हैं। इस दिन 67 लोग डेंगू से पीड़ित मिले। वहीं 12 अक्टूबर को 40 केस, 13 अक्टूबर को 38 केस, 14 अक्टूबर को 15 केस, 15 अक्टूबर को 61 केस, 16 अक्टूबर को 57 केस, 17 अक्टूबर को 64 केस, 18 अक्टूबर को 57 केस, 19 अक्टूबर को 59 केस और 20 अक्टूबर को 64 नए केस मिले हैं।
ये भी पढ़ें - Delhi Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का आतंक, जहरीली हुई हवा
डेंगू के लक्षण और बचाव
डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि अगर उन्हें शरीर में दाने निकल रहे हों या खुजली हो रही हैं। मसूडों से खून आ रहा हो या दस्त काले रंग का हो रहा हो तो फौरन डेंगू की जांच कराएं। बुखार आने पर भी खुद से दवा न लेकर डॉक्टर के पास जाएं। डेंगू से बचाव के लिए घर या आसपास कूलर, बाल्टी, फूलदान, कबाड़, टूटे बर्तन आदि चीजों में कहीं पानी जमा न होने दें। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाकर सोएं। साथ ही दिन में फुल सिलिव्स के कपड़े पहनकर रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
Delhi Air Pollution: गैस चैंबर बनी दिल्ली, प्रदूषण से हाल बेहाल; कई इलाकों में AQI 400 पार
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
'गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश को क्षति', संभल मस्जिद विवाद पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख का बयान
बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकराई बाइक; तीन युवकों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited