UP News: डेंगू हॉटस्पॉट को लेकर CM योगी सख्त, चिकित्सा शिक्षकों-स्टाफ नर्सों को जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अधिकारियों से मरीजों को समय पर इलाज देने और सतर्कता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने 293 चिकित्सा शिक्षकों और 1950 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समीक्षा बैठक में जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने, डेंगू पीड़ित हर मरीज को समय से इलाज मिलने के साथ सतर्कता-सावधानी व प्रदेश के अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि चिकित्सा शिक्षकों और स्टाफ नर्सों को शीघ्र नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण भी समय से कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की स्थिति और डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। हाल के दिनों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है। विगत कुछ दिनों में मुरादाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं भी हॉटस्पॉट की स्थिति न बनने पाए, इसका ख्याल रहे।
फॉगिंग एवं लार्वीसाइडल स्प्रे कराने का निर्देश
सीएम ने कहा कि अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराई जाए। गांव हो या कि शहर कहीं भी एक भी संक्रमित मरीज इलाज के अभाव में परेशान न हो। सभी सरकारी व निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में नए रोगियों की नियमित रिपोर्टिंग की जाए। जनपदों में आउटब्रेक्स की स्थिति पर नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास किये जाने आवश्यक हैं। नगर विकास, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु फॉगिंग एवं लार्वीसाइडल स्प्रे कराई जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुबह सैनीटाइज़ेशन व शाम को फॉगिंग का कार्य निरंतरता के साथ कराएं।
यहां बनेंगे मेडिकल कॉलेज
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन अयोग्य योजना के लिए पात्र हर परिवार का आयुष्मान कार्ड जरूर बनाकर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराया जाए। वैसे अब तक 191.9 लाख परिवार इन योजनाओं से आच्छादित होकर 5 लाख रुपये वार्षिक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं। कुछ जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए राज्य सरकार ने पीपीपी मोड की नीति अपनाई है। इसके तहत शामली, मऊ, महराजगंज और संभल में कार्य प्रारंभ हो चुका है, जबकि बागपत, मैनपुरी, कासगंज, महोबा, हमीरपुर और हाथरस के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग के तहत भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। सीएम ने अधिकारियों इन सभी जगहों पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराए जाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।
1950 स्टाफ नर्सों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
वहीं, विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में चयनित 293 शिक्षकों और 1950 से अधिक स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर यथोचित तैनाती देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में आचार्य, सह आचार्य और सहायक आचार्य के रिक्त पदों पर यथाशीघ्र योग्य चिकित्सकों की नियुक्ति करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। फेज-3 के अंतर्गत निर्माणाधीन बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, औरैया, ललितपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, पीलीभीत, बिजनौर, चंदौली, कौशाम्बी, कुशीनगर, सुल्तानपुर व अमेठी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से पूरा कराने के सीएम ने निर्देश दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Mahakumbh Fire : महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, लोगों को हटाने आग बुझाने का प्रयास जारी, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited