UP News: डेंगू हॉटस्पॉट को लेकर CM योगी सख्त, चिकित्सा शिक्षकों-स्टाफ नर्सों को जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अधिकारियों से मरीजों को समय पर इलाज देने और सतर्कता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने 293 चिकित्सा शिक्षकों और 1950 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बुधवार को समीक्षा बैठक में जरूरी द‍िशा न‍िर्देश जारी क‍िये हैं। उन्होंने, डेंगू पीड़ित हर मरीज को समय से इलाज म‍िलने के साथ सतर्कता-सावधानी व प्रदेश के अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के भी निर्देश द‍िए हैं। सीएम ने कहा क‍ि चिकित्सा शिक्षकों और स्टाफ नर्सों को शीघ्र नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इसके अलावा मुख्‍यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों का न‍िर्माण भी समय से कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को न‍िर्देशित किया है।

संबंधित खबरें

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की स्थिति और डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। हाल के दिनों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है। विगत कुछ दिनों में मुरादाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं भी हॉटस्पॉट की स्थिति न बनने पाए, इसका ख्याल रहे।

संबंधित खबरें

फॉगिंग एवं लार्वीसाइडल स्प्रे कराने का निर्देश

संबंधित खबरें
End Of Feed