Lucknow News: यूपी में घने कोहरे का कहर जारी, सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कई घायल

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का कहर जारी है। प्रदेश में कोहरे की वजह से कई जिलों में सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोगों की जान चली गई।

यूपी में घने कोहरे का कहर जारी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार सुबह के दौरान घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम हो गई। कोहरे के चलते गोंडा में एक सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने कहा कि घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने से एक निजी बस ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। यह दुर्घटना शुक्रवार रात कर्नलगंज थाना अंतर्गत चकरौत के निकट कर्नलगंज बेलसार नवाबगंज रोड पर हुई।

संबंधित खबरें

पुलिस ने कहा कि मृतकों में एक की पहचान परसपुर थाना क्षेत्र के पांडे चौराहा निवासी दशरथ लाल शुक्ला (45) के रूप में हुई है, जबकि मोटर साइकिल सवार दोनों मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। प्रदेशभर में पुलिस प्रशासन घने कोहरे की वजह से दृश्यता घटने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय कर रहा है। शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, लखनऊ समेत 30 जिले शनिवार रात और रविवार सुबह घने कोहरे से प्रभावित रहेंगे। घने कोहरे के अलावा, तापमान गिरने से भी लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार, बिजनौर जिले का नजीबाबाद प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, मुजफ्फरनगर और बस्ती में तापमान क्रमश 6.7 और 6.8 डिग्री दर्ज किया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed