UP Aaj Ka Mausam: यूपी में घने कोहरे का अलर्ट, तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड; जानें आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी दी है। हालांकि, अगले दो दिनों में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है।

फाइल फोटो।

UP Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत मिलने के आसार फिलहाल कम ही नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। हालांकि, अगले दो दिनों तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 24 जनवरी से तापमान में गिरावट शुरू होने की संभावना है।

यूपी के इन शहरों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 23 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। लेकिन दोनों ही क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। विशेष रूप से कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अमेठी, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली और सुल्तानपुर जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

इसके अलावा अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, बरेली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छा सकता है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी में भी घने कोहरे की संभावना जताई गई है। संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर और बस्ती में भी घना कोहरा छा सकता है।

End Of Feed