देवरिया में मंदिर पर गिरी बिजली, पुजारी की मौत; 7 घायल

देवरिया स्थित एक मंदिर में जब भारी बारिश के दौरान लोग शरण लिए हुए थे, तभी बिजली गिरी। यह बिजली इतनी शक्तिशाली थी कि दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई।

देवरिया में मंदिर पर गिरी बिजली (प्रतीकात्मक फोटो- Canva)

मुख्य बातें
  • देवरिया में मंदिर पर गिरी बिजली
  • पुजारी समेत दो लोगों की मौत
  • घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी समेत दो लोगों की मौत हो गई है। साथ ही वहां मौजूद 7 लोगों घायल हो गए हैं। जिसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। देवरिया में भारी बारिश के बीच यह घटना घटी है।

मंदिर में शरण लिए हुए लोग

पीटीआई के अनुसार देवरिया जिले में रविवार को बारिश के बीच एक मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी समेत दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। थाना कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को अपराह्न करीब एक बजे तेज बारिश के दौरान गोपालपुर गांव में स्थित एक मंदिर में कुछ लोग शरण लिये हुए थे, तभी अचानक मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी।

End Of Feed