अमेरिका में बयान देकर घिरे राहुल गांधी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- 'लगता है मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है'
Keshav Prasad Maurya : उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री की कुर्सी पर गांधी खानदान का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। वह जनता के आशीर्वाद से तय होता है कि, कौन प्रधानमंत्री बनेगा ? राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर न्यायपालिका, मीडिया और संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाए हैं।'

केशव प्रसाद मौर्य।
'इलाज कराने की दी नसीहत'
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री की कुर्सी पर गांधी खानदान का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। वह जनता के आशीर्वाद से तय होता है कि, कौन प्रधानमंत्री बनेगा ? राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर न्यायपालिका, मीडिया और संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाए हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल की भाषा देश विरोधी है। कांग्रेस के बड़े-बूढ़े नेता उन्हें रोकें और अगर कोई मुश्किल है तो इलाज करवाएं। मुझे आश्चर्य होता है कि कोई कैसे भारत के खिलाफ बाहर जाकर ऐसे बोल सकता है ? भारत मां का कोई सच्चा सपूत ऐसा नहीं कर सकता है। 2024 का चुनाव आने वाला है, इसलिए अपनी ताकत यहां दिखावें।'
मायावती ने कही ये बात
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि, 'कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकारें पूर्ण रूप से दोषी। देश में यूपी सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों पर हर स्तर पर अन्याय-अत्याचार व शोषण आम बात है, जबकि यूपी में केवल बीएसपी की रही सरकार में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सबके साथ न्याय किया गया। साथ ही, राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Indore ऐसे ही नहीं स्वच्छता में नंबर वन, इंदौर गेर में निकले 5 लाख लोगों ने खेली होली और सफाई सिर्फ 38 मिनट में

Reels के नशे ने ले ली जान! हिमाचल के ऊना में रील बनाते हुए दो लड़के नहर में गिरे दोनों की मौत

इंडियन रेलवे में विलय होगा कोंकण रेलवे? क्या होगा नया नाम; ट्रेनों के किराए का मिला ब्योरा

लखनऊ के चारों ओर चक्कर लगाएगी ट्रेन, ऑर्बिटल रेलवे कॉरिडोर बनाने की तैयारी

पैंट की जेब में रखे फोन में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, युवक के गुप्तांग को पहुंचा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited