अमेरिका में बयान देकर घिरे राहुल गांधी, डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य बोले- 'लगता है मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है'

Keshav Prasad Maurya : उप मुख्‍यमंत्री मौर्य ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री की कुर्सी पर गांधी खानदान का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। वह जनता के आशीर्वाद से तय होता है कि, कौन प्रधानमंत्री बनेगा ? राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर न्यायपालिका, मीडिया और संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाए हैं।'

केशव प्रसाद मौर्य।

Keshav Prasad Maurya : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं और विभिन्न मंचों से भारत सरकार व पीएम मोदी की निंदा कर रहे हैं। उनके बयानों को लेकर अब यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लगता है, 'लगता है कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को उन्हें रोकना चाहिए और उनका इलाज करवाना चाहिए।' उप मुख्यमंत्री ने बातचीत में कहा कि 'राहुल गांधी अमेरिका में इस तरह बयान दे रहे हैं जैसे कि अमेरिका में ही चुनाव लड़ने वाले हैं। देश में लोकतंत्र है परिवारतंत्र नहीं है।'

'इलाज कराने की दी नसीहत'

उप मुख्‍यमंत्री मौर्य ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री की कुर्सी पर गांधी खानदान का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। वह जनता के आशीर्वाद से तय होता है कि, कौन प्रधानमंत्री बनेगा ? राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर न्यायपालिका, मीडिया और संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाए हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल की भाषा देश विरोधी है। कांग्रेस के बड़े-बूढ़े नेता उन्हें रोकें और अगर कोई मुश्किल है तो इलाज करवाएं। मुझे आश्‍चर्य होता है कि कोई कैसे भारत के खिलाफ बाहर जाकर ऐसे बोल सकता है ? भारत मां का कोई सच्चा सपूत ऐसा नहीं कर सकता है। 2024 का चुनाव आने वाला है, इसलिए अपनी ताकत यहां दिखावें।'

End Of Feed