Lucknow News: सोशल मीडिया बना सियासी अखाड़ा; केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश और शिवपाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग; इस मुद्दे पर आपस में भिड़े नेता

Lucknow News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बदायूं वाले वायरल वीडियो पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और शिवपाल यादव और डिप्टी सीएम के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य को करारा जवाब दिया। शिवपाल यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग तो चाहते हैं कि आप उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हवाई अड्डा बनवा दें।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच छिड़ी जुबानी जंग

Lucknow News: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले सोशल मीडिया नेताओं का सियासी अखाड़ा बन गया है। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज किया। उसी बयान के पलटवार के बाद शिवपाल यादव भी आमने-सामने हो गए। दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अखिलेश यादव ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया। वीडियो में केशव मौर्य बदांयू में एयरपोर्ट बनवाने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद वह काफी ट्रोल हो गए।

संबंधित खबरें

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वीडियो जारी कर निशाना साधा और कहा कि भाजपाई 'बस अड्डा' तो दे नहीं पा रहे और वादा 'हवाई अड्डे' का कर रहे हैं। सच तो ये है कि आम जनता को नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को एक 'हवा-हवाई अड्डे' की जरूरत है, जहां से वो अपने झूठ की उड़ानें भर सकें। जनता का मजाक उड़ाना निंदनीय है, बदायूं की जनता इसका जवाब अगले चुनाव में भाजपा को हराकर देगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed