बिजनौर में कपल के बीच विवाद, पति ने पत्नी को मारा; फिर खुद किया सुसाइड अटेम्प्ट

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में आपसी विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या करने की कोशिश की। आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करा दिया है-

बिजनौर में विवाद के बाद पत्नी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हाल ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं पत्नी की हत्या के बाद सनकी पति ने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी का प्रयास भी किया। दोनों को बीच अकसर किसी न किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था।

आरोपी डिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती

अधिकारी ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि रविवार तड़के लगभग चार बजे बिजनौर के बुल्ला के चौराहे के पास रहने वाले निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी इसराना (36) की चाकू से वार कर हत्या कर दी और उसके बाद जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया है।

End Of Feed