ABVP के कार्यक्रमों से शुरू हुई थी दयाशंकर और स्वाति सिंह की लव स्टोरी, 22 साल बाद हुआ तलाक

Dayashankar singh and Swati singh Love Story: दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह की शादी 18 मई, 2001 को हुई थी। दोनों के बीच कई दिनों से अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। 22 साल बाद दोनों के बीच तलाक हो गया है। लखनऊ के पारिवारिक न्यायालय ने दोनों की तलाक की अर्जी पर अपनी मुहर लगा दी।

दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के बीच तलाक

Dayashankar singh and Swati singh Divorce: उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री रहीं स्वाति सिंह के बीच तलाक की खबर है। लखनऊ की पारिवारिक न्यायालय के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र नाथ सिंह ने दोनों की तलाक की अर्जी पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही दोनों राजनेताओं के बीच 22 साल पुराना रिश्ता भी खत्म हो गया है। बता दें, बीते कई दिनों से दयाशंकर और स्वाति सिंह के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं।

बता दें, स्वाति सिंह ने 2012 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिसके कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद 2022 में स्वाति सिंह ने दोबारा अर्जी दाखिल की थी और सुनवाई की अपील की थी, जिस पर कोर्ट ने अपनी मुहर लगा दी।

2001 में हुई थी शादीदयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह की शादी 18 मई, 2001 को हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। हालांकि, शादी के कुछ सालों के बाद दोनों के रिश्तों में अनबन शुरू हो गई और संबंध खराब होते चले गए। जानकारी के मुताबिक, दयाशंकर और स्वाति करीब 10 सालों से अलग रह रहे हैं। बीच में कुछ खबरें दोनों के बीच घरेलू कलह और मारपीट की भी आई थीं। बता दें, 2017 में भाजपा ने दयाशंकर सिंह का टिकट काटकर स्वाति सिंह को दे दिया था, जीत के बाद उन्हें सरकार में मंत्री भी बनाया गया, जिसके बाद से उनके रिश्ते बिल्कुल खराब हो गए थे।

End Of Feed