Indian Railway: दीपावली और छठ पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से लखनऊ-बिहार जाना है तो जरूर देखें ये लिस्ट
Diwali Chhath Puja Festival Trains: सभी ट्रेनों का रूट ऐसा रखा गया है जिससे कि वे लखनऊ होकर ही गुजरें। इस बात की जानकारी रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि, पांच नवंबर से अलग-अलग तिथियों में आरक्षित स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
भारतीय रेलवे चलाएगा ट्रेनें। (सांकेतिक फोटो)
Diwali Chhath Puja Festival Trains: दीपावली और छठ पूजा पर होने वाली भीड़-भाड़ के चलते प्राय: लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उत्तर रेलवे प्रशासन ने पांच नवंबर से चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें दिल्ली से बिहार वाया लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए होंगी। कहा जा रहा है कि सभी ट्रेनों का रूट ऐसा रखा गया है जिससे कि वे लखनऊ होकर ही गुजरें। इस बात की जानकारी रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि, पांच नवंबर से अलग-अलग तिथियों में आरक्षित स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।इन ट्रेनों की टाइमिंग
हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्स के मुताबिक, 5 से 26 नवंबर के बीच आठ फेरे के लिए 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलेगी। वहीं, हर रविवार को दिल्ली से सुबह 8:05 बजे ट्रेन नंबर 04062 चलकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसके बाद वापसी के दौरान छह नवंबर से हर सोमवार सुबह 8 बजे से 04061 बरौनी ट्रेन चलकर अगले दिन सुबह 5:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। चौथी गाड़ी
01676/01675 अपडाउन आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल 6 से 30 नवंबर तक छह फेरे के लिए हर सोमवार को चलेगी। इसके बारे में बताया गया है कि, ये वापसी में 01675 मुजफ्फरपुर से सात से एक दिसंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 11 बजे चलेगी।
इनका भी शेड्यूल जानें
अधिकारियों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर एसी एक्सप्रेस (05283/05284 अपडाउन) 11 से 18 नवंबर तक हर बुधवार और शनिवार को शाम 6 बजे छह फेरे के लिए चलेगी। ये अगले दिन सुबह 11 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी करते हुए आनन्द विहार टर्मिनल (05284) 12 से 19 नवंबर के बीच चलेगी। वापसी कराने वाली ये ट्रेन हर गुरुवार और रविवार को दोपहर 1:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। माना जा रहा है कि, इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited