योगी सरकार का एक और दिवाली धमाका, अब फ्री राशन के साथ मिलने जा रहा ये तोहफा

योगी सरकार नवंबर माह से फ्री राशन के साथ एक आयुष्मान कार्ड देने की घोषणा की है। सभी राशनकार्ड धारकों के साथ ही उनके परिवार के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का आदेश जारी किया गया है।

योगी सरकार राशन के साथ एक आयुष्मान कार्ड देगी

लखनऊ: योगी सरकार दिवाली से पहले प्रदेशवासियों को एक और तोहफा देने का ऐलान किया है। दिवाली पर मुफ्त राशन के साथ-साथ योगी सरकार राशन कार्ड धारकों को एक और सौगात देने जा रही है। अब मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा। यानी अब राशन के साथ एक आयुष्मान कार्ड भी मिलेगा। इससे पांच लाख तक के फ्री इलाज का प्रावधान है। कार्ड वितरण के लिए राज्य भर में अभियान चलाया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों को दी गई है। दिवाली राशन का वितरण नवंबर से शुरू होगा। सभी राशन कार्डधारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने को कहा गया है।

5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

हाल ही में राज्य में 61 लाख से अधिक परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम घरेलू पात्रता सूची में शामिल किया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया गया है। राज्य में अब तक 4 करोड़ लोगों को कार्ड जारी किये जा चुके हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची में यूपी के करीब 34.8 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं। अब तक इनमें से केवल 10 लाख लोगों को ही आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है। शेष करीब ढाई करोड़ कार्ड अभी बनने बाकी हैं।

सूची भी जिलों को भेजी

अब दिवाली के राशन के साथ बचे हुए लोगों को कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में सभी डीएम को निर्देश जारी कर दिए हैं। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक परिवार जिनके कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बन गया हो। उन परिवारों के अन्य सदस्यों को भी कार्ड दिलाने को कहा गया है। ऐसे लोगों की ब्लॉकवार और गांववार सूची भी जिलों को भेज दी गयी है.

End Of Feed