Bareilly Accident: बरेली में कोहरे का कहर, सात वाहनों की आपस में टक्कर, हादसे में 26 लोग घायल
Bareilly Accident: बरेली में आज सुबह घने कोहरे के कारण सात वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में करीब 26 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बरेली में कोहरे का कहर
Bareilly Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां घने कोहरे के कारण एक के बाद एक सात वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 26 लोगों घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी क्षेत्र) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बरेली-नैनीताल मार्ग पर जादोपुर के पास की है। घने कोहरे और कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के कारण सात वाहन आपस में टकरा गये। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए वाहनों में एसआरएमएस इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज की बस भी शामिल है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि टक्कर के दौरान कुछ वाहन पलट गए थे, जिसके बाद रास्ते पर भारी जाम लगा हुआ था। पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वाहनों को हटवाया। कुछ की समय के बाद यहां यातायात व्यवस्था बहाल हो गई।
मुजफ्फरनगर में भी कोहरे के कारण हुआ हादसा
यूपी के मुजफ्फरनगर में 19 नवंबर यानी मंगलवार को सुबह के समय एक भीषण दुर्घटना हुई थी। यहां छात्राओं से भरी एक बस की टक्कर लोडर से हो गई थी, जिसमें 10 छात्राएं घायल हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिसके कारण कुछ सही से नजर नहीं आ रहा था। तभी स्कूल बस और लोडर के बीच टक्कर हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर IRCTC की तैयारी तेज, प्रयागराज में होगा टेंट सिटी का विकास
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, टेम्पो की टक्कर से गहरी खाई में गिरी बस; 14 लोग घायल
Noida Factory Fire: नोएडा टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited