Bareilly Accident: बरेली में कोहरे का कहर, सात वाहनों की आपस में टक्कर, हादसे में 26 लोग घायल

Bareilly Accident: बरेली में आज सुबह घने कोहरे के कारण सात वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में करीब 26 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बरेली में कोहरे का कहर

Bareilly Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां घने कोहरे के कारण एक के बाद एक सात वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 26 लोगों घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी क्षेत्र) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बरेली-नैनीताल मार्ग पर जादोपुर के पास की है। घने कोहरे और कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के कारण सात वाहन आपस में टकरा गये। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए वाहनों में एसआरएमएस इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज की बस भी शामिल है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि टक्कर के दौरान कुछ वाहन पलट गए थे, जिसके बाद रास्ते पर भारी जाम लगा हुआ था। पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वाहनों को हटवाया। कुछ की समय के बाद यहां यातायात व्यवस्था बहाल हो गई।

मुजफ्फरनगर में भी कोहरे के कारण हुआ हादसा

यूपी के मुजफ्फरनगर में 19 नवंबर यानी मंगलवार को सुबह के समय एक भीषण दुर्घटना हुई थी। यहां छात्राओं से भरी एक बस की टक्कर लोडर से हो गई थी, जिसमें 10 छात्राएं घायल हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिसके कारण कुछ सही से नजर नहीं आ रहा था। तभी स्कूल बस और लोडर के बीच टक्कर हो गई।

End Of Feed