Hardoi Railway: हरदोई में OHE फेल होने से बालामऊ शाहजहांपुर रेल खंड का अप मार्ग बाधित, कुछ ट्रेनें निरस्त तो कई के बदले रूट

Hardoi Railway: हरदोई के बालामऊ शाहजहांपुर रेल खंड का अप मार्ग ओएचआई फेल होने के कारण बाधित हो गया है। इसके कारण इस मार्ग से आने-जाने वाली ट्रेनें जहां-तहां रोकी गई है। इसके कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

हरदोई रेलवे

Hardoi Railway: उत्तर प्रदेश के हरदोई में ओएचई फेल होने के कारण बालामऊ शाहजहांपुर रेल खंड का अप मार्ग बाधित हो गया है। इसके कारण रेल यातायात भी प्रभावित है। बताया जा रहा है कि लगभग 6 घंटे से अप मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। यात्री ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मार्ग पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया।

अप मार्ग के बाधित होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया, वहीं कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए और कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। इस दौरान न केवल हरदोई के यात्री बल्कि बरेली शाहजहांपुर, मुरादाबाद और दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ओएचई फेल होने के कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट चल रही है। बता दें कि अभी भी कई ट्रेनें रास्ते में खड़ी हुई हैं। रेलवे अधिकारी इस परेशानी को जल्द से जल्द सुलझाने में लगे हुए हैं।

End Of Feed