72 घंटे की हड़ताल का असर, यूपी के कई जिलों में ब्लैक आउट, क्या आपका जिला भी शामिल

Black out in Uttar pradesh:यूपी में करीब एक लाख बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार जहां एक तरह हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हड़ताली कर्मचारियों को तलब भी किया है।

यूपी में बिजली कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर

Black out District name: बिजली कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल की वजह से कई जिले और शहर ब्लैक आउट का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल की वजह से औद्योगिक इकाइयों के उत्पादन पर असर पड़ा है। वाराणसी, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया ज्यादा प्रभावित हैं। इस मामले में हाईकोर्ट का रुख भी कड़ा है। अदालत ने हड़ताली कर्मचारी नेताओं को तलब किया है। सरकार ने कुछ कर्मचारियों की सेवा भी समाप्त की है। बता दें कि करीब एक लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं।ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा वे सख्त लहजे में कहा कि जो लोग विद्युक आपूर्ति में बाधा डलने की कोशिश करेंगे उन्हें खोज निकाला जाएगा और कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिजली कर्मचारी संघ से जुड़े नेताओं के खिलाफ अनमानना का नोटिस भी जारी किया है।

संबंधित खबरें

इन जिलों में ज्यादा असर

संबंधित खबरें
  • वाराणसी
  • लखनऊ
  • कानपुर
  • मेरठ
  • आजमगढ़
  • मऊ
  • बलिया
संबंधित खबरें
End Of Feed