Lucknow Elevated Road: लखनऊ में हैदर कैनाल पर बनेगी आठ किमी लंबी एलीवेटेड रोड, 10 लाख आबादी को मिलेगी राहत

Lucknow Elevated Road: लखनऊ में राजाजीपुरम से कालिदास मार्ग के बीच गाजीउद्दीन हैदर कैनाल पर एलीवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। एलीवेटेड रोड के बनने से अवध चौराहे, चारबाग, मवैया और हजरतगंज में लगने वाला जाम नहीं लगेगा। इससे करीब 10 लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। पीडब्ल्यूडी को 754 करोड़ रुपये की सर्वे रिपोर्ट भेजी गई है। बजट को मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू कराया जाएगा।

आठ किमी लंबी एलीवेटेड रोड बनेगी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • गाजीउद्दीन हैदर कैनाल पर बनेगा आठ किमी लंबा एलीवेटेड रोड
  • अवध चौराहे, चारबाग, मवैया और हजरतगंज में नहीं लगेगा जाम
  • 10 लाख आबादी को जाम से मिलेगी राहत

Lucknow Elevated Road: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम से कालिदास मार्ग के बीच गाजीउद्दीन हैदर कैनाल पर आठ किलोमीटर लंबे एलीवेटेड रोड का निर्माण होगा। करीब 8200 मीटर लंबा प्रस्तावित एलीवेटेड रोड बनने से आगरा एक्सप्रेस-वे और लोहिया पथ आपस में कनेक्ट किए जाएंगे। इसके बनने से अवध चौराहे, चारबाग, मवैया और हजरतगंज में लगने वाला ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा। शासन के निर्देश पर सेतु निगम ने 754 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को भेज दिया है। बजट को मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य होगा।

लखनऊ में यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए करीब 25 साल पहले गाजीउद्दीन हैदर कैनाल पर एलीवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। पहले चरण में राजाजीपुरम से सदर क्रॉसिंग तक 7.41 किमी की एलीवेटेड सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।

फ्लाईओवर के बीच में डिवाइडर भी बनाने का था प्रस्तावलगभग तीन लेन प्रस्तावित फ्लाईओवर के बीच में डिवाइडर भी बनाया जाना था। दोनों किनारों पर तीन-तीन मीटर का फुटपाथ भी बनाना था। तब इसकी अनुमानित लागत करीब 534 करोड़ रुपये बताई गई थी। साल 1998 में एक निजी कंपनी ने इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी बनाई थी। अगले साल 1999 में संशोधित रिपोर्ट तैयार की गई, लेकिन आपत्तियों और भारी भरकम खर्च की वजह से योजना रोक दी गई। इसके बाद 24 जुलाई 2019 में शासन स्तर पर यातायात सुधार के लिए बैठक हुई, इसमें एलडीए को 1697 करोड़ रुपये में हैदर कैनाल एलीवेटेड रोड पर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

End Of Feed