बाराबंकी में दिल दहलाने वाली घटना, घर में घुसकर घोंटा महिला का गला, सोते समय उतारा मौत के घाट
Barabanki Crime: बाराबंकी में 75 वर्षीय महिला की घर में सोते समय गला घोंटकर हत्या कर दी गई। गांव के लोगों ने सुबह महिला का शव चारबाई से बंधा हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को फोन करके सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि महिला घर में अकेले रहती थी।

Barabanki Crime: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। महिला घर में सो रही थी, इसी दौरान गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। सुबह देर तक दरवाजा अंदर से बंद रहने के कारण पड़ोसियों को शक हुआ। जब गांव के लोग घर के अंदर दाखिल हुए, तो अंदर महिला का शव चारपाई से बंधा मिला। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घर में अकेले रहती थी महिला
यह घटना बारबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के चंदूरा गांव की है। मृतक महिला की पहचान 75 वर्षीय कंचाना देवी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कंचाना के पति अवध बिहार की 15 साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह घर में अकेले रह रही थी। वह मेहनत-मजदूरी करके अपनी जीवन बिता रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि उसके तीन बेटे सुरेश, अशोक और नान्ह हैं। तीनों बेटे लखनऊ में रहते है और मजदूरी करते हैं।
ये भी पढ़ें - 'देश का बहुत बड़ा तबका आपको प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है', जानें योगी आदित्यनाथ का जवाब
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
गांव के लोगों को जब कंचाना की हत्या का पता चला, तो उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी जगत कनौजिया मौके पर घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

MCD ने लाइसेंस फीस में की बड़ी बढ़ोतरी, कारोबारियों की जेब होगी ढीली; ग्राहकों पर भी पड़ेगा असर

आज का मौसम, 11 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली से यूपी तक बदली मौसम की चाल, कहीं चलेगी आंधी तो कहीं बरसेंगे बदरा; देखें वेदर अपडेट्स

वेस्टर्न रेलवे का मेगा ब्लॉक, आज और कल 334 ट्रेनें कैंसिल; जानें क्या काम किया जाएगा

नशामुक्ति का संदेश लेकर फरीदाबाद पहुंची साइक्लोथॉन, गुरुग्राम के लिए हुई रवाना, इन रास्तों पर जाने से बचें

23 दरिंदों ने 6 दिन तक किया गैंगरेप, PM Modi ने वाराणसी पहुंचते ही ली मामले की जानकारी; सख्त कार्रवाई के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited