होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बकाया है बिजली का बिल तो हो जाइए सावधान! केबल और मीटर भी निकाल ले जाएगा विभाग, आज से शुरू हो रहा है अभियान

लखनऊ विद्युत आपूर्ति प्रशासन (LESA) ने आज से कनेक्शन काटने के अभियान शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिजली का बिल 10 हजार रुपये से ऊपर है, उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। इसी के साथ पिछले तीन महीने से बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।

electricity department campaign against defaulterselectricity department campaign against defaulterselectricity department campaign against defaulters

बकाएदारों का कटेगा कनेक्शन

लखनऊ के कुछ इलाकों में काफी समय से बकाया बिजली के बिलों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ विद्युत आपूर्ति प्रशासन (LESA) में आज यानी बुधवार 19 मार्च से एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत जिन उपभोक्ताओं के बिल की बकाया राशि 10 हजार रुपये से ऊपर है, उनके कनेक्शन काट लिए जाएंगे।

चूंकि, बकाएदारों की संख्या काफी अधिक है, इसलिए लखनऊ सेंट्रल जोन के एक्सिक्यूटिव इंजीनियर रवि अग्रवाल ने फील्ड के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि हर पावर हाउस पर कम से कम 100 बड़े कनेक्शन काटे जाएं। इसी के साथ 50 हजार रुपये से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं के मीटर और केबल निकालने के निर्देश मिले हैं।

कल यानी मंगलवार को हुई मीटिंग में एक्सिक्यूटिव इंजीनियर ने वसूली की खराब व्यवस्था पर चिंता जताते हुए लखनऊ के कुछ इलाकों के बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इनमें ठाकुरगंज, रेजीडेंसी, चौक,राजाजीपुरम, अमीनाबाद, हुसैनगंज समेत कई इलाके शामिल हैं।

End Of Feed