UP में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नहीं बढ़ेगा इलेक्ट्रिक सिटी शुल्क

उत्तर प्रदेश में इस साल बिजली दरें नहीं बढ़ेंगी। विद्युत नियामक आयोग ने आदेश जारी किया है।

(प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ: यूपी सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के पक्ष में बड़ा फैसला लिया है। इस साल सरकार बिजली दरों में किसी प्रकार का इजाफा नहीं करने का आदेश दिया है। इस संबंध में विद्युत नियामक आयोग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लोगों की जेब पर पड़ने वाले संभावित खर्च पर रोक लगेगी। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष की दलील है कि बिजली कंपनियों पर पहले ही उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर तकरीबन 33122 करोड़ रुपये सरप्लस निकल रहा है। ऐसे में दरें बढ़ाना नियम के विरुद्ध होगा।

देश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

प्रदेश में त्योहारी सीजन में दशहरा नजदीक है। आने वाले समय में दीपावली भी आने वाली है। ऐसे में त्योहारों के बीच लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ता है। इस बीच प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। योगी सरकार ने इस साल यानी 2024 में बिजली की दरें बढ़ाने पर रोक लगा दी है। इससे बिजली कंपनी की बिजली दर बढ़ाने की योजना को झटका लगा है। अगर, बिजली की दरों में बढ़ोतरी होती तो बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ता।
हाल ही में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव जारी किया था। हालांकि, सरकार ने इस प्रस्ताव को सीधे खारिज कर दिया था। राज्य में इस साल भी बिजली की दरों में इजाफा नहीं किया जाएगा। अगर, गौर करें तो यह लगातार पांचवा साल होगा, जब प्रदेश में बिजली की दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया।
End Of Feed