लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल; दो फरार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ चिनहट इलाके में एक बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों के साथ हुई। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान बदमाश अरविंद कुमार गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी है और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल बदमाश बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है-
सांकेतिक
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ चिनहट इलाके में बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों से हुई। गोली लगने से बदमाश अरविन्द कुमार घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार गोली बदमाश के पैर में लगी है। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह अभी उपचाराधीन है। बदमाश अरविन्द बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है।
मौके से एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद
वहीं, मौके से दो बदमाश फरार हो गए। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने एक सफेद रंग की कार बिना नंबर की बरामद की है। बता दें कि चिनहट के मटियारी चौराहे पर रविवार को इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी चोरी हुई थी।
ये भी जानें- Maha Kumbh 2025: टेंट सिटी में कैसे बुक करें कमरा, ये रहा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस; Customer Support Number
21 दिसंबर की सुबह-सुबह हुई मुठभेड़
इससे पहले, 21 दिसंबर को नोएडा के थाना फेस-2 में पुलिस और एक बदमाश के बीच 21 दिसंबर की सुबह-सुबह मुठभेड़ हुई थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान ब्लिंकिट ऐप का सामान डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के रूप में हुई थी। यह बदमाश दिन में डिलीवरी बॉय बन कर सामान की डिलीवरी करता था और रात में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था।
पुलिस के रोकने पर भागने लगा आरोपी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि 21 दिसंबर को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस याकूबपुर रेड लाइट पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका और तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने जब बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया तो बाइक सवार सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन की तरफ वाली रोड की तरफ भागने लगा।
पैर में गोली लगने से बदमाश घायल
उसके बाद आगे चलकर गंदे नाले की सर्विस रोड पर दोनो तरफ से अपने आप को घिरता देख वह बाइक छोड़कर भागा और उसने पुलिस टीम पर फायर भी कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किया तो पैर में गोली लगने के कारण बदमाश घायल हो गया।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
ठाणे के भिवंडी में चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने शुरू की पूछताछ
दिल्ली में महिला सम्मान योजना शुरू, केजरीवाल ने खुद कराया रजिस्ट्रेशन; बताई पूरी प्रक्रिया
Chhattisgarh: नारायणपुर से 15 IED कुकर बम बरामद, सुरक्षा बलों ने नाकाम किए नक्सलिओं के मंसूबे
सांगली में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर से टकराकर कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर की जलकर मौत
पंचकूला के होटल में अंधाधुंध फायरिंग, बर्थडे पार्टी मना रहे तीन लोगों की हत्या, गैंगवार की आशंका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited