बदायूं: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार एक फरार

Encounter Between Police And Miscreants: बदायूं जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो एक बदमाश ने नुकीली चीज से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है।

बदायूं: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार एक फरार

Encounter Between Police And Miscreants: यूपी के बदायूं जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं, इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है, जबकि पुलिस गिरफ्त में बदमाशों से पुछताछ की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

एक बदमाश को लगी गोली

दरअसल, शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि उझानी थाना क्षेत्र में तीन बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाना खेड़ा गांव पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चला दी, जिससे एक बदमाश को गोली लगी है। वहीं, पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो एक बदमाश ने नुकीली चीज से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

फरार बदमाश की पुलस कर रही तलाश

वहीं, एक बदमाश मौके फरार हो गया। जबकि पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं, उझानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक भाग गया। बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

End Of Feed