Lucknow Road Accident: हेलमेट को किया इग्नोर, साइकिल-स्कूटी एक्सीडेंट में इंजीनियर की मौत, ढेड़ माह पहले हुआ था विवाह

Lucknow Road Accident: राजधानी लखनऊ में साइकिल और स्कूटी में टक्कर होने से इंजीनियर की मौत हो गई। इंजीनियर ने हेलमेट नहीं पहना था। उनकी डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी।

Lucknow Road Accident

लखनऊ एक्सीडेंट में इंजीनियर की मौत

लखनऊ: राजधानी में रविवार की रात एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार इंजीनियर की मौत हो गई। हादसा स्कूटी और साइकिल के टकराने से हुआ। एक्सीडेंट के बाद दोनों जमीन पर घिसटते चले गए, जिससे साइकिल सवार को मामूली चोटे आईं, लेकिन इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर गहरी चोटें होने पर लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर की डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी। दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर है।

स्कूटी की रफ्तार थी तेज

दरअसल, राजधानी के इंदिरानगर के मानस विहार निवासी अंशुल शर्मा (33) आशियाना इलाके स्थित एक निजी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थे। परिजनों के मुताबिक, रविवार रात 9 बजे वह अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चांदन स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे साइकिल सवार से वह टकरा गए। स्कूटी की रफ्तार तेज होने के कारण अंशुल काफी दूर तक घिसटते चल गए। उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था, जिससे उनका सिर रोड से टकरा गया। हालांकि, साइकिल सवार को मामूली चोट ही आई। वहीं, राहगीरों ने घायल अंशुल को नजदीकी वारिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। वारिस अस्पताल में घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए लोहिया हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सीसीटीवी में घटना कैद

संबंधित थाने की पुलिस के मुताबिक, पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। हादसे के वक्त साइकिल सवार दूधिया सड़क में अपनी साइड से जाता दिखाई दे रहा है। फुटेज में अंशुल के स्कूटी की स्पीड काफी ज्यादा थी। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे की वजह अंधेरे को माना जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited