अयोध्या जाने वाले ध्यान दें.. राम मंदिर में कल से बदल जाएंगे दर्शन के ये नियम, यहां से होगी एंट्री-एग्जिट
प्रयागराज में महाकुंभ समाप्त होने के बाद अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ गई है। जिस कारण फिर से निकासी मार्ग को बदलने पर विचार किया जा रहा है। राम मंदिर में भीड़ बढ़ने के बाद रामजन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 3 से श्रद्धालुओं की निकासी कराई जा रही है।

अयोध्या राम मंदिर
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में पिछले डेढ़ माह से रोजाना 3 से 4 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे थे। लेकिन हाल ही में यहां आने वाले दर्शानार्थियों की संख्या में कमी आई है। पिछले दो दिनों से रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटकर दो-ढाई लाख के करीब आ गई है। जिस कारण अब मंदिर के निकासी मार्ग को फिर से बदलने की तैयारी है। रामजन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 3 को फिर से बंद कर दिया जाएगा। अभी इसी गेट से श्रद्धालुओं को एग्जिट कराया जा रहा है।
डेढ़ महीने बढ़ी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़
अयोध्या में डेढ़ महीने पहले श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई थी। जिसके बाद दर्शन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सुरक्षा से जुड़े अधिकारियोंने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया। जिसके बाद मंदिर के निकासी मार्ग में बदलाव किया गया। अब भीड़ कम होने पर फिर से व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम होने जाने से निकासी मार्ग को बदलने पर विचार हो रहा है।
दोबारा लागू होगी पुरानी व्यवस्था
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई थी। महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे थे। लेकिन महाकुंभ के समाप्त होने के बाद अयोध्या में भी दर्शनार्थियों की संख्या में कमी आई है। जिसके बाद पुरानी दर्शन व्यवस्था दोबारा लागू करने की तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं को रामजन्मभूमि पथ से प्रवेश कराया जाएगा। रामलला के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की निकासी अंगद टीले की ओर होगी। राम मंदिर में शनिवार शाम तक करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए। अगर रविवार के बाद भी दर्शानार्थियों की संख्या सामान्य स्तर पर बनी रहती है, तब ट्रस्ट पदाधिकारियों से बातचीत की जाएगी और सोमवार से श्रद्धालुओं की निकासी अंगद टीले की ओर से कराई जाएगी।
भीड़ बढ़ने के बाद हुआ था ये बदलाव
अयोध्या में अत्यधिक भीड़ बढ़ने के बाद राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को रामपथ से होते हुए रामजन्मभूमि पथ से एंट्री कराई जा रही थी। वहीं श्रद्धालुओं की वापसी सुविधा केंद्र के सामने और वैकल्पिक गर्भगृह के पीछे से रामजन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 3 से हो रही थी। जिससे राम मंदिर में प्रवेश और निकासी मार्ग में दूरी बढ़ गई थी और रामपथ पर भीड़ का दबाव भी कम हो गया था। जिस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर पा रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Delhi: मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया गोगी गैंग का बदमाश, अपहरण-हत्या का है आरोपी

बिहार में शादी बनी सस्पेंस थ्रिलर... नाच-गाने के बीच मचा बवाल, मंडप से अगवा हुआ दूल्हा

आज का मौसम, 24 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चमक-गरज के साथ बौछारों से भीग रहा उत्तर भारत, यूपी-बिहार में बारिश तो राजस्थान में लू का आया अलर्ट

नोएडा में कोरोना का पहला केस, 55 वर्षीय महिला आई Covid पॉजिटिव; CMO ने कहा- घबराएं नहीं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कानपुर जा रहे हैं PM मोदी, शुभम के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited