Lucknow News: शानू बनकर घूमता था शादाब, झाड़ फूंक के नाम पर करता था ठगी; पुलिस ने पहुंचाया हवालात

लखनऊ पुलिस ने एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया है, जो शानू बनकर घूमता था। लोगों को झांसे में फंसाकर उनसे कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो जाता था।

सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ठगी का मामला सामने आया है। ठग के पास से झाड़ फूंक के नाम पर जुटाए गए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी बरामद हुए हैं। साथ ही पुलिस ने ठग शादाब उर्फ शानू को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी शादाब ने पीड़ित नौशाद मोहम्मद अंसारी के घर पर ठग विद्या को अंजाम दिया था। उसने पीड़ित के घर परिजनों की बीमारी को दूर करने का झांसा देकर झाड़ फूंक किया था।

गहने लेकर फरार

उसने झाड़ फूंक के तहत बीमारी दूर करने का झांसा दिया था। घर पहुंच कर हांडियो में परिजनों के जेवरात और नकदी रखवा कर हड्डियों पर झाड़ फूंक करके जेवरात और पैसे लेकर फरार हो गया था। उसने कहा था कि ऐसा करने से उसके परिवार में अब कोई विपदा नहीं आएगी। साथ ही परिवार में कोई बीमार नहीं पड़ेगा।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

इसके बाद जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने सहादतगंज में मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से जौनपुर के मछली शहर का रहने वाला है। उसका असली नाम शादाब है। वह इससे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

End Of Feed