Lucknow Crime: लखनऊ में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दबोचे गए कई साइबर जालसाज

lucknow call center fraud: पुलिस ने छापेमारी के दौरान 11 लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, एक टैबलेट, दो वाई-फाई यूनिट, दो राउटर, पांच हेडफोन, और 17 मोबाइल फोन सहित बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए।

प्रतीकात्मक फोटो

lucknow call center fraud: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 12 कथित साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, शनिवार को पुलिस ने एक सूचना पर पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन योजना के सेक्टर-18 में एवरेस्ट एन्क्लेव के एक फ्लैट पर छापा मारा और वहां काम कर रहे 12 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया।

बयान के अनुसार, पकड़े गये साइबर अपराधी विदेशी नागरिकों, खासतौर से अमेरिका और कनाडा के बाशिंदों को निशाना बनाते थे।इसमें कहा गया है कि वे अपने शिकार लोगों के लैपटॉप कम्प्यूटर सिस्टम में जानबूझकर त्रुटियां या 'बग' भेजते थे, जिससे 'पॉप-अप' संदेश दिखाई देते थे।

लैपटॉप या कम्प्यूटर सिस्टम की परेशानी दूर करने के लिये भुगतान करने को मजबूर करते थे

बयान के मुताबिक, प्रभावित व्यक्ति द्वारा समस्या हल करने की कोशिश करने पर जालसाज तकनीकी सहायता एजेंट बनकर उनसे संपर्क करते थे।इसमें कहा गया है कि कंप्यूटर की समस्या हल करने की आड़ में साइबर जालसाज पीड़ितों के कम्प्यूटर सिस्टम तक पहुंच बना लेते थे और फिर वे लोगों को अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर सिस्टम की परेशानी दूर करने के लिये भुगतान करने को मजबूर करते थे।

End Of Feed