होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Lucknow के चारबाग स्टेशन पर पकड़ी गई नकली TTE, अफसरों के सामने ऐसे खुली पोल, आरोपी महिला गिरफ्तार

Fake TTE in Lucknow: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक महिला टीटीई की ड्रैस में यात्रियों की टिकट चेक कर रही थी। महिला पर शक होने पर उसके आई़डी कार्ड की चेकिंग की गई। इस दौरान आईडी कार्ड नकली निकला। फर्जी महिला टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

Lucknow StationLucknow StationLucknow Station

लखनऊ चारबाग स्टेशन

Fake TTE in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्जी महिला टीटीई पकड़ी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने महिला का आईकार्ड चेक किया, जो कि फर्जी पाया गया। इसके बाद चारबाग जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

स्टेशन पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

चारबाग स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान रेलवे द्वारा सूचना मिली कि एक महिला टीटी के परिधान में यात्रियों के टिकट चेक कर रही है। जीआरपी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला का आईडी कार्ड चेक किया। महिला संदिग्ध होने पर स्टेशन मास्टर को बुलाया गया। उन्होंने उसका आईडी कार्ड मांगा, तो उसने अपना आईडी कार्ड दिया, जिसमें उसका नाम काजल सरोज पुत्री छोटेलाल सरोज निवासी ग्राम मालेपुर संत रविदास नगर अंकित है और जिसका नंबर 20137081345 है।

फर्जी निकला आईडी कार्ड

जानकारी करने पर इस नंबर और नाम का कोई टीटीई चेकिंग कैडर में पंजीकृत नहीं है, जिसके संबंध में स्टेशन मास्टर की तरफ से लिखित में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया और महिला आरक्षी की मदद से थाना जीआरपी के सुपुर्द किया गया, जिसके संबंध में थाना अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

End Of Feed