अगर खाने के हैं शौकीन और लखनऊ में हैं मौजूद तो सर्दियों में इन चार चीजों का जरूर करें टेस्ट

Lucknow Famous Food: खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ एक सोने की खान की तरह है। इस शहर का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही यहां का जायका भी ऐतिहासिक है। यहां के खानों का स्वाद ही अलग है। लखनवी खाने के लिए यहां हर फेमस दुकान पर हमेशा भीड़ लगी रहती है।

लखनऊ में खाने की मशहूर चीजें (फोटो- Pixabay)

Lucknow Famous Food: लखनऊ में खाने-पीने की ऐसी तो कई चीजें हैं, जिसका स्वाद अद्वितीय है, यहां जैसा जायका शायद ही कहीं मिले, लेकिन सर्दियों में कुछ ऐसी खास आइटमें बनतीं हैं, जिसका स्वाद जरूर लेना चाहिए। सर्दियों के अलावा ये चीजें किसी भी मौसम में नहीं मिलती हैं, मिलती भी हैं तो उसका जायका ठंड जितना मजेदार नहीं होता है।

संबंधित खबरें

कहा जाता है कि अगर आप सर्दियों में लखनऊ गए हैं तो वहां की सदाबहार खानों के साथ-साथ सर्दियों वाले खाने का लुफ्ज जरूर उठाएं। जिसमें पहले नंबर पर काली गाजर का हलवा है, जो सिर्फ सर्दियों में ही मिलता है।

संबंधित खबरें

काली गाजर का हलवा (Kali Gajar ka Halwa)

संबंधित खबरें
End Of Feed