Murder in UP : फिल्मी अंदाज में हत्या...पहले जमानत पर रिहा कराया और फिर बेटे की मौत का बदला लिया

Murder in UP : खीरी जिले के मितौली इलाके में 50 वर्षीय किसान काशी की पत्‍नी ने शत्रुधन लाला की मदद से अपने बेटे जितेंद्र की हत्‍या कर दी थी। दरअसल, काशी खीरी जिले के हैदराबाद इलाके में हुई एक हत्‍या के मामले में सह आरोपी था।

बरेली में गोली मारकर हत्‍या। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Murder in UP : यूपी के बरेली जिले से चौंका देने वाला सामने आया है। यहां पर बेटे की हत्‍या का बदला लेने के लिए किसान पिता ने ऐसी युक्ति निकाली जिसे सुनकर आप भी हैरान हो सकते हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो साल पहले यानि 2021 में किसान की पत्‍नी ने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्‍या कर दी थी। इस बात से वह अपनी पत्‍नी से खास नाराज था। इसके बाद रिश्‍तेदार की हत्‍या करने का उसने प्‍लान बनाया और फिल्‍मी अंदाज में उसे मौत के घाट उतार दिया।

संबंधित खबरें

ये है पूरा मामला

पुलिस ने बताया है कि, खीरी जिले के मितौली इलाके में 50 वर्षीय किसान काशी की पत्‍नी ने शत्रुधन लाला की मदद से अपने बेटे जितेंद्र की हत्‍या कर दी थी। दरअसल, काशी खीरी जिले के हैदराबाद इलाके में हुई एक हत्‍या के मामले में सह आरोपी था, जिसके चलते उसे 2020 में जेल जाना पड़ा था। उस दौरान उसने अपनी पत्‍नी और बेटे जितेंद्र को बेटी के ससुराल भेज दिया था। 2021 में उसका बेटा जितेंद्र गुमशुदा हो गया था और उसका शव नदी के किनारे एक कब्र में दबा मिला। हालांकि किशोर के डूबने का मामला समझकर पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। हालांकि काफी समय के बाद काशी को इस बात की खबर लगी कि लाला ने उसकी पत्‍नी के साथ मिलकर बेटे की हत्‍या की है। फिर जब काशी जेल से बाहर आया तब लाला और काशी की पत्‍नी के बीच मतभेद हो गए तब काशी ने मामला दर्ज कराया और दोनों को सजा दिलवाई।

संबंधित खबरें

बेटे की हत्‍या का प्रतिशोध लेना चाहता था

संबंधित खबरें
End Of Feed