Amroha: घर अपने नाम कराने के बाद महिला सिपाही के बदले तेवर, पति को निकाला बाहर; मारपीट की घटना CCTV में कैद
यूपी के अमरोहा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। अमरोहा में एक महिला सिपाही ने घर अपने नाम कराने के बाद अपने पति को बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही उसने अपने पति के साथ मारपीट भी की। पीड़ित पति ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
पति से मारपीट करती महिला सिपाही।
Amroha News: पुरुषों द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित करके घर से निकालने के कई मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन यूपी के अमरोहा जिले में इससे उलट केस सामने आया है। यहां पुरुष नहीं बल्कि महिला सिपाही ने ही अपने पति को पीटकर घर से निकाल दिया। महिला यूपी पुलिस में सिपाही है। महिला सिपाही की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक महिला के साथ और दूसरी बेटी पति के साथ रहती है।
महिला सिपाही ने अपने नाम कराया घर
जानकारी के अनुसार, महिला ने पति पर दबाव बनाकर पहले उससे मुरादाबाद की बुद्धि विहार कॉलोनी में मकान बनवा लिया। मकान बनने के बाद महिला सिपाही के तेवर बदल गए। उसने मकान अपने नाम कराकर पति को घर से निकाल दिया। पीड़ित पति ने सिपाही पत्नी पर मारपीट करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
देवर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
इतना ही नहीं, महिला सिपाही ने देवर पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पत्नी बरेली में बेटी के साथ रहती है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव में इन दोनों की शादी हुई थी। महिला सिपाही वर्तमान में बरेली जिले में तैनात है। शादी के बाद दो बच्चे हुए।
महिला सिपाही ने पति से की मारपीट
आरोप है कि बीती पांच दिसंबर को घर पहुंची महिला सिपाही ने पति के साथ मारपीट की और फर्जी मुकदमे में उसे भी जेल भेजने की धमकी दी। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिखाते हुए युवक ने थाने में तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited