दिवाली पर दिल्ली से लखनऊ आसानी से करें सफर, 29 और 30 अक्टूबर को इन स्पेशल ट्रेनों से पहुंचें घर, देखें लिस्ट

Special Train for Diwali: दिवाली के मौके पर दिल्ली से लोग आसानी से लखनऊ के लिए सफर कर सकते हैं। रेलवे ने इन दो शहरों के बीच कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। लेकिन 29 और 30 अक्टूबर को कौन-कौन सी ट्रेनें दिल्ली से लखनू के लिए चलेंगी, आइए जानें।

दिल्ली से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेनें

Festival Special Train for Diwali: दिवाली आने में महज कुछ दिन का ही समय बचा हुआ है। त्योहार के मौके पर ट्रेनों में भारी संख्या में यात्री सफर करते हैं। इस दौरान दिल्ली से लखनऊ जाने वाले लोगों की तादाद भी बहुत होती है। जिसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से लखनऊ के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। ये ट्रेनें अलग-अलग तारीख पर दिल्ली से लखनऊ के लिए चल रही हैं। दिवाली से दो पहले भी लखनऊ जानें के लिए आपके पास ट्रेन के कई सारे ऑप्शन हैं। आइए जानते हैं कि 29 और 30 अक्टूबर को कौन-कौन सी ट्रेनें दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होती हैं?

29 अक्टूबर को दिल्ली से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नामदिल्ली स्टेशनप्रस्थान समयगंतव्य स्टेशनपहुंचने का समय
4060जयनगर स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशलआनंद विहार10:30 AMलखनऊ7:40 PM
4068दरभंगा स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशलदिल्ली जंक्शन7:30 PMलखनऊ3:30 AM
4006जयनगर स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशलदिल्ली जंक्शन11:05 PMलखनऊ8:20 AM
30 अक्टूबर को दिल्ली से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नामदिल्ली स्टेशनप्रस्थान समयगंतव्य स्टेशनपहुंचने का समय
4096अयोध्या कैंट स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशलआनंद विहार9:00 AMलखनऊ5:50 PM
4022सीतामढ़ी स्पेशल फेयर गरीब रथ स्पेशलआनंद विहार11:40 AMलखनऊ11:10 PM
5284मुजफ्फरपुर स्पेशल फेयर क्लोन स्पेशलआनंद विहार7:00 AMलखनऊ3:20 PM

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed