संभल हिंसा मामले में एक और FIR दर्ज, यूट्यूब हैंडल से किया गया था भ्रामक पोस्ट
Sambhal violence: संभल हिंसा को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में है। हाल ही में हिंसा के मामले को लेकर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा एक यूट्यूब हैंडल के खिलाफ भ्रामक पोस्ट शेयर करने को लेकर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संभल हिंसा मामले में एक और FIR दर्ज
Sambhal violence: संभल हिंसा को लेकर मामला अभी भी गरमाया हुआ है। संभल हिंसा मामले में पुलिस द्वारा एक और एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। हाल ही में दर्ज FIR एक यूट्यूब हैंडल के खिलाफ दायर की गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक वीडियो शेयर कर संभल के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने को लेकर प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।। पुलिस इन लोगों पर अपना शिकंजा कसती जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यूट्यूब हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, शनिवार को धारा 196 एवं 352 (2) के तहत एक यूट्यूब हैंडलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि @Farah_edits786 यूट्यूब हैंडल से संभल के सर्वे को लेकर एक भड़काऊ पोस्ट किया गया था। यह पोस्ट 24 नवंबर को सर्वे के दौरान किया गया था। @Farah_edits786 यूट्यूब द्वारा छोटी सी एक वीडियो शेयर की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि "संभल में एक मस्जिद का सर्वे करने के लिए पूरा संभल खोद डाला।"
इस भ्रामक वीडियो को संभल की सांप्रदायिक माहौल को खराब करने के उद्देश्य से शेयर किया गया था। यूट्यूब हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और वीडियो के पीछे कौन है उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कौन संभल का माहौल खराब करना चाहता है।
साइबर क्राइम थाना के पुलिस अधिकारी ने की शिकायत
साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सम्भल में तैनात अनिल कुमार ने शिकायत में कहा कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के चलते सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही थी। तभी @Farah_edits 786 नाम के यूट्यूब हैंडल से किया भ्रामक पोस्ट और वीडियो वायरल होने की सूचना दी गई। शिकायत में एफआईआर दर्ज करते हुए विधिक कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
पटना में खुदाई के दौरान मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, पूजा के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश बनेगी आफत, अब और बढ़ेगी सर्दी-गिरेगा तापमान
UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited