Lucknow News: हजरतगंज में बैंक में लगी आग, खिड़कियों से कूदे कर्मचारी

यूपी की राजधानी के लखनऊ में केनरा बैंक में लगी आग के बाद कर्मचारी खिड़कियों के रास्ते कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल, फायर ब्रिगेड आग बुझाने का काम कर रही है।

फाइल फोटो

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सोमवार की शाम केनरा बैंक में आग लग गई। बैंक के कर्मचारी खिड़कियों के रास्ते बिल्डिंग से बाहर निकलते दिखे। एसी में लगी आग के दौरान बैंक के अंदर करीब 40-45 लोग मौजूद थे। बैंक के बाह भगदड मची हुई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बैंक कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर कई लोग फंसे हैं, जिस कारण चीख पुकार मच गई। 50 से ज्यादा लोग अभी भी बैंक के अंदर फंसे हैं जिन्हें बचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। कई लोगों को बिल्डिंग का शीशा तोड़ कर निकाला गया।

फायर ऑफिसर ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका हो रही है। पहली मंजिल में आग लगी थी और आग से काफी सामान जला है। ऊपर फ्लोर पर आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है।

End Of Feed